Tuesday, December 25, 2012

(ग) पाप की लहरें |(१) टूटी ‘सन्तुलन-कीली’ |


^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
(दिल्ली-‘यौन-हिंसा’-दिसम्बर-२०१२ पर विशेष)
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
‘धरती’ हिलने लगी है, टूटी ‘सन्तुलन-कीली’ |
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
आपस में करते हैं दंगे |
उड़ा रहे हैं इन्हें ‘लफंगे’ ||
‘दाँव-पेंच’ कितने ‘शैतानी’ !
अनियंत्रित हो गयीं ‘पतंगें ||
‘अनुशासन की डोरी हो गयी-है कितनी ढीली ||
‘धरती’ हिलने लगी है, टूटी ‘सन्तुलन-कीली’ ||१||



‘तोड़-फोड़’ औ ‘आगजनी’ से |
जले जा रहे सभी ‘दरीचे’ ||
‘प्रेम’ के हरे भरे थे सुन्दर-
‘पुरखों ने ‘मेहनत’ से सींचे ||
‘भारत माँ की गर्दन’ झुक गयी, हो कर ‘शर्मीली’ ||
‘धरती’ हिलने लगी है, टूटी ‘सन्तुलन-कीली’ ||२||


आज मचलने लगी है देखो !
‘आग’ उगलने लगी है देखो !!
पाकर ‘रगड़’ तोड़ दी ‘चुप्पी’-
‘धूधू’ जलने लगी है देखो !!
करवट बदल के ‘बागी’ हो गयी, ‘माचिश’ की तीली ||
‘धरती’ हिलने लगी है, टूटी ‘सन्तुलन-कीली’ ||३||


‘”प्रसून” जल गये, ’कलियाँ’ झुलसीं |
 ‘सारी बगिया’ हुई विकल सी ||
 ‘हिंसा’ ‘शान्ति-वन्’ में पनपी-
 कितनी भीषण ‘दावानल’ सी ||
‘अमन की देवी’ कितना रोई, ‘आँखें’ हैं गीली ||
‘धरती’ हिलने लगी है, टूटी ‘सन्तुलन-कीली’ ||४||


^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

7 comments:

  1. मानव जनित विप्लव का सुन्दर चित्र उकेरा है आपने। बड़ा दिन ईसा का अवतरण दिवस मुबारक।

    ReplyDelete
  2. एक साल गुजर गए
    पता नहीं अभी और
    कितने समय इन्तजार करना होगा

    ReplyDelete
  3. बहुत दिनों के बाद आपके पोस्ट पर आया हूं। प्रस्तुति काफी अच्छी लगी। मेरे नए पोस्ट "समय की भी उम्र होती है",पर आपका इंतजार रहेगा।

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सुंदर रचना है।

    ReplyDelete
  5. बहुत ही सुंदर रचना है।

    ReplyDelete
  6. Start self publishing with leading digital publishing company and start selling more copies
    SELF PUBLISHING INDIA

    ReplyDelete